रेलवे का ऐलान, अब ट्रेन में होंगे वैक्यूम टॉइलट

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस बार के रेल बजट में इन हाइ टेक टॉइलट्स के ट्रायल का ऐलान करने वाले हैं। पानी की बर्बादी कम करने के लिए रेलवे अब ट्रेनों में पारंपरिक डिजाइन वाले टॉइलट्स को हटाकर वैक्यूम टॉइलट्स लगाने पर विचार कर रहा है। रेल मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि स्टेशनों और ट्रेनों में पानी की खपत कम करने के लिए रेल बजट 2015-16 में स्पेशल योजना का ऐलान किया जाएगा। 
 
अधिकारी ने बताया कि रेलवे चुनिंदा ट्रेनों से इस योजना की शुरुआत करेगा। योजना है कि ट्रायल के लिए दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस में 80 वैक्यूम टॉइलट्स लगाए जाएंगे और इसके लिए प्रभु रेल बजट में खास प्रावधान करेंगे। रेलवे इस योजना के लिए स्थानीय निकायों के साथ टाइ अप करेगा ताकि स्टेशनों पर वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सेप्टिक टैंक्स और सीवरेज लिंक्स बनाए जा सकें। इसके अलावा टॉइलट्स के डिजाइन में भी कुछ बदलाव किया जाएगा।
 
वहीं, यह भी बताया गया कि रेलवे ट्रेनों के अलावा स्टेशनों पर भी बायो-टॉइलट्स लगाने की सोच रहा है। बता दें कि इस बार के रेल बजट में सरकार का फोकस यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर रहेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News