भिखारियों से वसूला 70 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 05:05 PM (IST)

नई दिल्लीः बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर अक्सर हम लोग भिखारियों को भीख मांगते  देखते है और सोचते है कि इनकी कमाई कितनी होती होगी, ये कैसे अपना पेट पालते होंगे। लेकिन यह सुनकर आपको हैरानी होगी देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में आर.पी.एफ. यानि रेलवे सुरक्षा बल ने रेल परिसर में भीख मांगने वाले से सालभर में लगभग 70 लाख रुपए जुर्माना वसूला है।
 
यह आंकड़ा भले चौकाने वाला है पर सच है। देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई की लोकल ट्रेनों में पिछले कुछ दिनों में भीख मांगने वालों की संख्या में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। दरअसल लोकल ट्रेनों से मुंबई के लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं। 
 
ऐसे में भिखारियों के लिए यहां भीख मांगना काफी मुफीद रहता है। लेकिन रेल और रेल परिसर में भीख मांगना कानून अपराध है। जिसके तहत आर.पी.एफ. ने सालभर में कुल 64 हजार से ज्यादा भिखारियों पर कार्रवाई की जो रेल परिसर या रेल में भीख मांगते पकड़ेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News