अगर आपके पास LIC पॉलिसी है, तो आपको होने वाला है नुकसान!

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के लाखों पॉलिसीधारकों के लिए बुरी खबर है। वर्ष 2014 से पहले जारी पॉलिसी के मेच्यॉर होने पर 2 फीसदी टीडीएस काटा जा रहा है। पॉलिसीधारकों में इस बात को लेकर नाराजगी है क्योंकि टीडीएस काटने का फैसला 2014 में हुआ था, जबकि इसे लागू पिछली अवधि से ही किया जा रहा है।

ग्राहकों की मानें तो जब उन्होंने पॉलिसी ली थी तब न ही तो ऐसा कोई नियम था और न ही पॉलिसी लेते वक्त उन्हें ऐसी कोई जानकारी दी गई थी। दरअसल वर्ष 2014 के वित्त विधेयक में प्रावधान किया गया था कि जिन पॉलिसियों में प्रीमियम का दस गुना ज्यादा बीमा कवरेज नहीं होगा, उसमें कर में छूट का लाभ नहीं मिलेगा और उसमें से 2 फीसदी टीडीएस काटा जाएगा। देखा जाए तो वर्ष 2003 के बाद जारी ज्यादातर पॉलिसियों में प्रीमियम रकम के 10 गुना राशि का बीमा कवरेज नहीं है।

यह प्रावधान 1 नवंबर 2014 से लागू हुआ लेकिन इससे पहले जारी पॉलिसियों में भी 2 फीसदी का टीडीएस काटा जा रहा है। इसके चलते पॉलिसीधारकों की एेजेंट्स से बहस हो रही है, आए दिन एलआईसी की शाखाओं में ग्राहक शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News