निफ्टी 8809 पर बंद, सैंसेक्स 499 अंक लुढ़का

Friday, Jan 30, 2015 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः दिन ऊंचाई का शिखर छूने वाले बाजार का हाल आज बेहाल हो गया। मुनाफावसूली का ऐसा दबाव बना कि सैंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया, तो निफ्टी 8800 के नीचे आ गया। बाजार की तेजी पर लगाम लगाने का काम बैंकिंग शेयरों ने किया।

शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स और निफ्टी एक और नए शिखर बनाने में कामयाब हुए थे। निफ्टी ने आज 8996.60 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छूआ, तो सैंसेक्स ने 29844 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया लेकिन बाद में लगातार बिकवाली बढ़ती गई और बाजार के लिए फरवरी सीरीज की शुरूआत खराब साबित हुई।

बैंकिंग, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, और ऑटो शेयरों की जोरदार पिटाई ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। बैंक निफ्टी करीब 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं सीएनएक्स पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 6 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। हालांकि रियल्टी और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी रही।

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 499 अंक यानि 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 29183 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 143.5 अंक यानि 1.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 8809 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबारी सत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज और कोल इंडिया जैसे दिग्गज शेयर 11-3.2.7 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। हालांकि एचसीएल टेक, टाटा पावर, बीपीसीएल, ल्यूपिन, डीएलएफ, बीएचईएल, विप्रो और सेसा स्टरलाइट जैसे दिग्गज शेयर 8.7-0.7 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में इंडियन बैंक, व्हर्लपूल, मोनसैंटो इंडिया, सन फार्मा एडवांस्ड और ओरिएंटल बैंक सबसे ज्यादा 6.5-5.4 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एसआरएस रियल इंफ्रा, राजलक्ष्मी इंडस्ट्रीज, मंजुश्री टेक, वीआईपी इंडस्ट्रीज और इंद्रप्रस्थ गैस सबसे ज्यादा 17.8-8.3 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।

Advertising