माइक्रोसॉफ्ट iPhone और Android के लिए लाया आउटलुक एप्प

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 01:01 PM (IST)

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट एप्स के प्रीव्यू वर्जशन खत्म कर और एंड्रॉयड और आईफोन डिवाइसेज के लिए माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक प्रीव्यू एप्प लांच किया है। इस एप्प के जरिए यूजर्स अपना ऑफिस 365, माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज, आउटलुक.कॉम, जीमेल, याहू और अपने दूसरे ई-मेल अकाउंट चला सकते हैं। इस एप्प में सभी तरह की शेड्यूलिंग के लिए इंटीग्रेटेड कैलेंडर है।
 
इन फ्री एप्स को इंस्टाल करने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसी अकाउंट की मदद से आप फाइल क्रिएट करने, प्रिंट करने और बेसिक एडिटिंग कर सकेंगे। अगर आपको इसके प्रीमियम फीचर्स यूज करना चाहते हैं तो ऑफिस 365 अकाउंट की जरूरत होगी।
 
माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, ''एंड्रॉयड टैबलेट के लिए ऑफिस का प्रीव्यू रिलीज़ करने से अब तक इन एप्स को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और 4+ रेटिंग मिली है। 110 देशों में 33 भाषाओं में वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट प्रीव्यू के 250 हजार डाउनलोड हुए हैं। इस कस्टमर फीडबैक से हमें इनकी क्वॉलिटी इम्प्रूव करने में मदद मिली है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News