साढ़े 6 गुना हुआ रैनबेक्सी का नुक्सान

Wednesday, Jan 28, 2015 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रैनबेक्सी लेबोरेट्रीज का सकल शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में बढ़कर 1029.72 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में हुए 158.94 करोड़ रुपए के नुक्सान की तुलना में लगभग साढ़े 6 गुणा है।

कंपनी ने बीएसई को बताया कि इस दौरान उसकी कुल आय में भी 9.50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2013.14 की दिसंबर तिमाही के 2893.99 करोड़ रुपए के मुकाबले घटकर 2618.84 करोड़ रुपए पर आ गई। परिणामों की घोषणा के बाद बी.एस.ई. में कंपनी के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बढ़ा और इसमें 2.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Advertising