निफ्टी 8900 के नीचे, सैंसेक्स 50 अंक लुढ़का

Wednesday, Jan 28, 2015 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्लीः 8 दिनों की लगातार तेजी के बाद आज बाजार में थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है। खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में सुस्ती का माहौल है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.2 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। हालांकि मिडकैप शेयरों में मामूली खरीदारी जरूर नजर आ रही है।

मेटल, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में आई बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स और आईटी शेयरों में खरीदारी का रुझान है।

फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 49 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 29522 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 16 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 8895 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान डीएलएफ, केर्न इंडिया, जिंदल स्टील, टाटा मोटर्स, बीएचईएल, टाटा पावर, टाटा स्टील और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज शेयरों में 1.6-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, आईडीएफसी, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में 1.6-0.6 फीसदी की मजबूती आई है।

Advertising