सर्वर डाउन नहीं, हैक हो गई थी फेसबुक और इंस्टाग्राम!

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2015 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्ली: आज मंगलवार को अचानक फेसबुक और इंस्टाग्राम करीब एक घंटे तक बंद रही। इन दोनों सोशल साईटस के बंद होने को लेकर आई खबरों के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। ताजा खबर के मुताबिक इन दोनों सोशल नेटवर्किंग साइट को हैक कर लिया गया था। लिजर्ड स्कवॉड नाम के एक ट्विटर हैंडल का दावा है कि उन्होंने ही इन दोनों वेबसाइट को हैक किया था। इस संगठन ने ट्विटर के जरिए ये दावा किया है। गौरतलब है कि ये वही संगठन है जिसने कुछ दिनों पहले मलेशियन एयरलाइन को हैक करने की भी जिम्मेदारी ली थी।

 

बता दें कि आज फेसबुक करीब एक घंटे तक बंद रही। जिससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले 9 जून 2014 को भी फेसबुक के साथ ऐसी समस्या पेश आई थी। गौरतलब है कि भारत में करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा इस पर काफी व्यापार भी निर्भर करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News