कच्चे तेल की कीमत घटकर 43.48 डॉलर प्रति बैरल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2015 - 04:01 PM (IST)
नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत के करीब 6 साल के निचले स्तर तक लुढ़कने से आज भारतीय बास्केट में इसकी कीमत पिछले दिवस के 45.86 डॉलर प्रति बैरल (2850.66 रुपए प्रति बैरल) से घटकर 43.48 डॉलर प्रति बैरल (2700 रुपए प्रति बैलर) पर आ गई।
विशेषज्ञों की मानें तो वैश्विक स्तर पर तेल की कीमत में भारी गिरावट का असर घरेलू बाजार पर पडऩे की संभावना है और पैट्रोल तथा डीजल के दाम और कम हो सकते हैं।
उनके मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां इस सप्ताह या 31 जनवरी तक पैट्रोल और डीजल के दाम घटा सकती हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले 15 जनवरी और 31 जनवरी को विपणन कंपनियों को कीमतों की नियमित समीक्षा करनी है।