हिमाचल सरकार में सेब के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना को मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 06:30 PM (IST)

शिमलाः हिमाचल सरकार ने सेब के मूल्यों में आत्याधिक घटबढ़ पर अंकुश लगाने के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना लागू करने को मंजूरी दी है। बागवानी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि योजना का क्रियान्वयन इस साल 20 जुलाई से 31 अक्तूबर के बीच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 7.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से 2,29,136 मीट्रिक टन सेब की खरीद की जाएगी।

प्रवक्ता ने कहा कि फल उत्पादकों की मांग पर योजना के तहत 279 खरीद केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सेब की खरीद 35 किलोग्राम की थैलियों में की जाएगी तथा ढुलाई एवं भंडारण में खराबी को देखते हुए 2.5 प्रतिशत अतिरिक्त खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि 51 मिलीमीटर से अधिक वाले सेब ही इस योजना के तहत खरीद के योग्य होंगे। खरोंच वाले अथवा पक्षियों के खाए अथवा खराब सेबों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।     

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News