साल 2020 तक Apple चीन में अपने दूसरे डेटा सेंटर का करेगा निर्माण

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया की सबसे जानी मानी कंपनी एप्पल की नजर लगातार चीन बाजार पर बनी हुई है। अभी हाल ही में कंपनी ने चाईना में अपने एक डेटा सेंटर का निर्माण शुरू किया था, जिसके बाद कंपनी ने एक बार फिर अपने एक और डेटा सेंटर का निर्माण करने का ऐलान किया है। कंपनी का पहला डेटा सेंटर गुइझाऊ प्रांत में बन रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी चीन के उलानकाब शहर में एप्पल का पहले डेटा सेंटर का निर्माण कार्य कर जारी है, जिसका परिचालन साल 2020 से शुरू हो जाएगा। इससे गूगल चीन की मुख्य भूमि पर आईक्लाउड सेवाएं मुहैया कराएगा।

स्थानीय सरकार और गूगल के बीच हुए समझौते के मुताबिक इस परियोजना में सौ फीसदी वनीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा। ये डेटा सेंटर इनर मंगोलिया में बनाया जा रहा है, जिसे साल 2016 में देश का सबसे बड़ा डेटा जोन घोषित किया गया था। उलानकाब में चीन की प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवे का भी डेटा सेंटर है। साल 2017 के जुलाई में एप्पल ने चीन में अपने पहले डेटा सेंटर के गुइझाऊ में निर्माण की घोषणा की थी। चीन में एप्पल द्वारा द्वारा एक साथ दो सेंटर खोलने की घोषणा होने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा आश्यर्च में है। जानकारों का मानना है कि कंपनी अपनी पकड़ पूरी दुनिया बनाना चाहती है। जिसमें से यह एक कंपनी की छोटी सी शुरूआत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News