एप्पल भारत में करेगी आईफोन एक्सआर का विनिर्माण: प्रसाद

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने घरेलू बाजार और निर्यात के लिए आईफोन एक्सआर का उत्पाद शुरू किया है। उन्होंने कहा कि सरकार देश में मोबाइल फोन विनिर्माण को बढ़ावा दे रही है।

मंत्री ने यह भी कहा कि मोबाइल चार्जर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सालकांप ने चेन्नई के समीप स्थित सेज में नोकिया के बंद कारखाने को लेने के लिए समझौता किया है। कंपनी आईफोन के लिए एप्पल को चार्जर की आपूर्ति करती है। सालकांप इकाई को पटरी पर लाएगी जो करीब 10 साल से बंद हैं। यह कारखाना मार्च 2020 से परिचालन में आ जाएगा। इकाई चार्जर और अन्य उपकरण का उत्पादन करेगी। कंपनी इसमें पांच साल में 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। 

प्रसाद ने कहा, ‘‘नोकिया का कारखाना 10 साल से बंद है और उसे फिर से चालू किया जाएगा। इससे प्रत्यक्ष रूप से 10,000 और परोक्ष रूप से 50,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।'' उन्होंने कहा कि देश का मोबाइल के साथ-साथ अन्य उपकरणों का निर्यात 2019-20 में 1.6 अरब डॉलर के पार कर जाने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News