Apple स्टोर ने भारत में एक महीने में की 25-25 करोड़ की कमाई!
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली और मुंबई में Apple के नए स्टोर ने एक महीने में 22 से 25 करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री की है। उद्योग जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि यह आंकड़ा देश में गैर-दिवाली समय के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर की बिक्री का लगभग दोगुना है। राजस्व के मामले में Apple Store देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर बन कर उभर रहा है।
मुंबई में Apple स्टोर 18 अप्रैल को और उसके दो दिन बाद दिल्ली में खोला गया। Apple के सीईओ टिम कुक दोनों स्टोर्स के उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे। मुंबई का स्टोर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव में है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple BKC ने पहले दिन 10 करोड़ रुपए से अधिक की बिलिंग की सूचना दी, जो कि कुछ सबसे बड़े स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरों की तुलना में लगभग 2-3 करोड़ रुपए अधिक है।
रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई स्टोर दिल्ली में स्टोर से दोगुना है लेकिन दोनों स्टोरों ने समान राजस्व उत्पन्न किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीकेसी, मुंबई में स्टोर का मासिक किराया 42 लाख रुपए है, जबकि दिल्ली के सकते में स्टोर का किराया 40 लाख रुपए है।
रिपोर्ट में इंडस्ट्री ट्रेंड से वाकिफ लोगों के हवाले से कहा गया है कि Apple के दो स्टोर बिक्री का नया रिकॉर्ड बना सकते हैं, क्योंकि Apple उत्पादों का औसत बिक्री मूल्य (ASP) काफी अधिक है। मार्केट रिसर्च फर्म आईडीसी इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट नवकेंदर सिंह का कहना है कि कैलेंडर वर्ष 2022 में भारत में आईफोन का एएसपी ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से 935-990 डॉलर था; ऑनलाइन बिक्री के लिए यह आंकड़ा $890 था।