एप्पल के शेयर में गिरावट से टूटा अमेरिकी बाजार, 396 अंक टूटा डाओ जोंस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 12:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टेक शेयरों में गिरावट से अमेरिकी बाजारों में भारी दबाव देखने को मिला है। फेसबुक, अमेजॉन और एप्पल के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। वहीं अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3 फीसदी के पास आ गई है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 396 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 25,017.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं टेक्नोलॉजी सैक्टर में 3.8 फीसदी की गिरावट के कारण एसएंडपी 500 इंडेक्स 45.5 अंक यानि 1.7 फीसदी गिर कर 2,690.73 पर आ गया। नैस्डैक 219.4 अंक यानि 3 फीसदी की भारी कमजोरी के साथ 7,028.5 के स्तर पर बंद हुआ है। अमेजॉन में 5.1 फीसदी गिरावट के कारण नैस्डैक कंपोजिट कमजोर हुआ।

वॉल स्ट्रीट जनरल द्वारा एप्पल को लेकर सामने आई खबर ने टेक्नोलॉजी सैक्टर को हिला कर रख दिया। दरअसल, इस खबर में कहा गया कि एप्पल ने नए आईफोन का उत्पादन घटा दिया है। इस खबर से एप्पल स्टॉक में लगभग 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं फेसबुक में 5.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। सोमवार को टेक्नोलॉजी सैक्टर में गिरावट का कारण माइक पैनल की स्पीच भी रही, जिस में उन्होंने कहा कि अमेरिका 250 अरब के चीनी सामानों पर तब तक टैरिफ नहीं हटाएगा जब तक बीजिंग अपने तरीकों में बदलाव नहीं लाता। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News