हर मोबाइल पर एपल को 9800 रुपए का मुनाफा!

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 07:25 PM (IST)

नई दिल्ली: एक रपट के अनुसार वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एपल ने जुलाई-सितंबर तिमाही में हर आईफोन की बिक्री पर औसतन 9,800 रुपए का मुनाफा कमाया। यह राशि प्रतिद्वंद्वी सैमसंग की तुलना में पांच गुना से भी अधिक है। 

अनुसंधान फर्म काउंटरप्वाइंट ने एक रपट तीसरी तिमाही के लिए मार्केट मा​नीटर प्रोग्राम में यह निष्कर्ष निकाला है। इसमें कहा गया कि एपल का प्रति इकाई मुनाफा सैमसंग की तुलना में पांच गुना व चीन के मोबाइल ब्रांडों के प्रति इकाई औसत मुनाफे की तुलना में 14 गुना है। वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एपल का प्रति इकाई मुनाफा 151 डालर प्रति इकाई रहा। इसके अनुसार जुलाई-सितंबर की आलोच्य तिमाही में सैमसंग का प्रति हैंडसैट औसतन मुनाफा 31 डालर या 1900 रुपए से अधिक रहा।

जहां तक विभिन्न कीमत श्रेणियों में हैंडसेट मॉडलों की संख्या का मामला है तो सैमसंग पहले स्थान पर है। रपट में कहा गया कि सालाना आधार पर वैश्विक मोबाइल हैंडसैट मुनाफा आलोच्य तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़ा। यह बढ़ोतरी सैमसंग व चीन के ब्रांडों के मजबूत प्रदर्शन के चलते हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News