एप्पल ने लॉंच की नई मैक बुक, जानिए कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 12:54 AM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका की कंपनी एप्पल का 28वां वार्षिक वल्र्ड वाइड डेवलपर्स सम्मेलन कैलिफोर्निया के सैन जोस के मैकेनरी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हो गया है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इनॉगरल स्पीच में कहा कि कंपनी ने 6 बड़ी घोषणाएं की हैं,जिसमें एप्पल ने नई मैक बुक भी शामिल है। जिसकी कीमत 1299 से लेकर 2399 डॉलर तक है।
PunjabKesari
एप्पल आज इस इवेंट में 10.5 इंच के iPad Pro को लांच कर दिया है। आईपेड प्रो बेहतर विजुअल यूजर एक्सपीरियंस देगा। इसमें ऐपल पेंसिल का भी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमे A10 X Fusion CPU के अलावा GPU लगा होगा जो पुराने वाले CPU के मुकाबले 40 फीसदी बेहतर परफॉर्मेस देगा। नए iPad Pro में बेहतरीन डिस्पले लगी है। इसमें 600 nits ब्राइटनेस है और एचडीआर विडियो प्लेबेक को सपोर्ट करेगा। 
PunjabKesari
नए iPad Pro प्रो में बैटरी की लाइफ 10 घंटे होगी। इसमें 12 MP का कैमरा सिस्टम होगा जो 4K-रेजॉलूशन विडियो को कैप्चर और एडिट कर सकता है। फ्रंट कैमरा को भी बढ़ाया गया है। और यह 7MP यूनिट है। iPad Pro के दोनों मॉडल्स (10.5 इंच और12.9 इंच) में 64 जीबी बेस स्टोरेज है इसकी कीमत 649 डॉलर यानी करीब 42 हजार रुपए और 799 डॉलर यानी करीब 51 हजार रुपए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News