बजट में हेल्थ सेक्टर में मिल सकती हैं कई सौगातें

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2018 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्लीः आम बजट में सरकार जनता को स्वास्थ्य क्षेत्र में कई तरह की सौगात देने की तैयारी कर रही है। सरकार देश भर में हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोलने के लिए 1,200 करोड़ रुपए का आवंटन कर सकती है। गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को बजट पेश करेंगे। पिछले साल के बजट में ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश में करीब 12,500 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को वेलनेस सेंटर में बदलने की घोषणा की थी।

एक सूत्र के अनुसार एक स्वास्थ्य उपकेंद्र को वेलनेस सेंटर में बदलने पर करीब 16 लाख रुपए खर्च होंगे। फिलहाल स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर सिर्फ पांच तरह की स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। इनकी जगह हेल्थ और वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे, जिनमें 12 तरह की चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। देश में करीब 12,500 हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर काफी व्यापक स्तर का जच्चा-बच्चा देखभाल, बच्चों और किशोरों की चिकित्सा, परिवार नियोजन और प्रजनन सेवाएं, संक्रामक रोग प्रबंधन, गैर संक्रामक रोगों का उपचार और बुजुर्गों की देखभाल शामिल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News