दुगुना हुआ इंडियन ऑयल का मुनाफा, बोनस शेयर और लाभांश की घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल विपनन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 97.33 फीसदी बढ़कर 7,883.22 करोड़ रुपए पर पहुँच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 3,994.91 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने हर शेयर पर एक बोनस शेयर तथा 190 प्रतिशत अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।  इंडियन ऑयल के निदेशक मंडल की आज यहाँ हुई बैठक में तिमाही परिणामों के साथ बोनस शेयर जारी करने और अंतरिम लाभांश के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।  तिमाही परिणाम के मुताबिक आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आमदनी 1,32,218.54 करोड़ रुपए रही जबकि गत वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,16,437.83 करोड़ रुपए रहा था।

आमदनी बढऩे में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस तथा विमान ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य भूमिका रही। पेट्रोलियम उत्पादों से 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तिमाही में 1,11,197.66 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी जो 31 दिसंबर 2017 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 1,26,978.41 करोड़ रुपए पर पहुँच गई। पेट्रोकेमिकल तथा अन्य कारोबारों से प्राप्त राजस्व में कमी आई है।  इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 1,10,247.10 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,19,966.35 करोड़ रुपए हो गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News