इंटेलीस्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अनिल रावल को CEO नियुक्त किया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्ली: इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ने अनिल रावल को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किये जाने की मंगलवार को घोषणा की। कंपनी देश भर में स्मार्ट बिजली मीटर परियोजना को क्रियान्वित करेगी।

यह एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) और नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) का संयुक्त उद्यम है। इसका गठन 2019 में हुआ। इसे बिजली वितरण कंपनियों के स्मार्ट मीटर कार्यक्रम के क्रियान्वयन, वित्त पोषण और परिचालन का जिम्मा मिला हुआ है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह स्मार्ट मीटर की खरीद,उसे लगाने और परिचालन और रखरखान उपलब्ध कराने में सभी संबद्ध पक्षों के साथ मिलकर काम करेगी। अनिल रावल ने बयान में कहा, ‘मुझे भरोसा है कि साथ मिलकर हम सरकार के देश भर में स्मार्ट मीटर लगाने के मिशन को पूरा कर पाएंगे। यह वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिये जरूरी मिशन है....।’


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Related News