विशाल गर्ग की 'छुट्टी' पर आनंद महिन्द्रा ने किया ट्वीट, कहा- ऐसा होना निश्चित लग रहा था

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 05:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों की छुट्टी करने वाले Better.com के सीईओ विशाल गर्ग को तत्काल छुट्टी पर भेजा जा रहा है। विशाल गर्ग ने 3 मिनट के जूम कॉल में 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और इसकी दुनियाभर में आलोचना हो रही थी। इसके बाद कंपनी ने गर्ग को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया।

PunjabKesariगर्ग को छुट्टी पर भेजे जाने पर महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने कहा है कि ऐसा होना निश्चित लग रहा था। उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, 'सीईओ शून्य में काम नहीं करते हैं। वे उस तरीके से कार्य करते हैं, जिसमें उन्हें विश्वास होता है कि उन्हें सफल होने में मदद मिलेगी। निदेशक मंडल को उस संस्कृति पर चिंतन करने की जरूरत है, जिसे वे बढ़ावा देते हैं और जिसका वे समर्थन करते हैं। किस प्रकार की संस्कृति ने इस सीईओ (विशाल गर्ग) को यह सोचने के लिए प्रेरित किया कि उसकी कार्रवाई को पुरस्कृत किया जाएगा?'

बता दें कि जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों की छंटनी करने और तीखी आलोचना का सामना करने के बाद विशाल गर्ग ने पिछले सप्ताह माफी भी मांगी थी। इस पर भी आनंद महिन्द्रा ने तगड़ा रिएक्शन दिया था। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा था, 'मैं इस बात को जानने का इच्छुक हूं कि क्या आपको लगता है कि एक सीईओ इस तरह की गलती के बाद अपने पद पर सरवाइव कर सकता है? उसे दूसरा मौका देना उचित है या नहीं...?'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News