हवाई यात्रियों के लिए झटका, अमृतसर-बैंकॉक फ्लाइट हुई कैंसिल

Sunday, May 13, 2018 - 11:42 AM (IST)

अमृसर(अनिल सलवान): श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से 15 दिनों के लिए बैंकॉक के लिए शुरू की जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की कम बुकिंग होने के कारण फ्लाइट रद्द करनी पड़ी। अमतृसर एयरपोर्ट से 14 से 31 मई तक इस फ्लाइट को बैंकॉक के लिए उड़ान भरनी थी। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इस समय के दौरान मुरम्मत का काम शुरू होने जा रहा है। इसी के चलते इस एयरपोर्ट पर 14 से 31 मई तक किसी भी फ्लाइट के लैंड या टेक आफ करने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।

चंडीगढ़ से बैंकॉक के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरती है। इस एयरपोर्ट पर अपरेशन ना होने के कारण एयरपोर्ट अथारिटी ने पिछले दिनों इसो दो हफ्तों के लिए अमतृसर से अपरेट करने की घोषणा की थी। इसी केे साथ एयर इंडिया की चंडीगढ़-शारजाह फ्लाइट को भी 15 दिनों के लिए अमतृसर से उड़ान भरनी थी लेकिन एयरलाइन ने इसे भी रद्द कर दिया है। 

jyoti choudhary

Advertising