अमेरिकी अर्थशास्त्री बोले, कोविड-19 से निपटने के लिए अमीर लोगों पर टैक्स लगाए भारत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 10:51 AM (IST)

कोलकाता: अमेरिकी अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित जोसेफ ई स्टिग्लिज से सोमवार को कहा कि यदि भारत सरकार कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए जरूरी धनराशि जुटाने में असफल है, तो उसे सबसे अमीर लोगों पर कर लगाकर संसाधन जुटाने चाहिए।

संसाधन नहीं हैं तो भारत बढ़ाए कर
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को महामारी पर नियंत्रण और कमजोर वर्ग की मदद करने के लिए खर्च करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। स्टिग्लिज ने फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘धनराशि को कम असर वाले क्षेत्रों की जगह अधिक असर वाले क्षेत्रों में खर्च करना चाहिए और यदि आपके पास संसाधन नहीं हैं तो कर बढ़ाइए क्योंकि आपके (भारत) यहां बहुत से अरबपति हैं।’

भारत और अमेरिका कोविड-19 का सामना करने में विफल
बीते दिनों भारत में सर्वाधिक धनी लोगों पर कोविड कर लगाने को लेकर काफी बहस हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका दोनों ने कोविड19 का सामना अच्छी तरह नहीं किया। उन्होंने कहा कि परदेसी मजदूरों को घर जाने की छूट देने से महामारी का संक्रमण बढ गया और पाबंदी का उद्येश्य विफल हो गया।

उन्होंने नस्लवादी और विषमताकारी राजनीति के लिए अमेरिका की आलोचना की और कहा कि भारत में भी इसी तरह की विभाजनकारी राजनीति हो रही है। इससे समाज और अर्थव्यवस्था का नुकसान होता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Related News