Fed से रेट कट की उम्मीद में अमेरिकी-एशियाई बाजार चढ़े

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 08:46 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कल के कारोबार में फेड से रेट कट की उम्मीद में अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए। नैस्डैक और डाओ भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। उधर अमेरिका से सप्लाई घटने से कच्चे तेल की कीमतों में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है। अमरीका की इकोनॉमी में धीमापन है। आगे के आउलुक को लेकर अनिश्चितता है। फेड सदस्य आगे दरें घटाने के पक्ष में है। ट्रेड टेंशन, ग्लोबल इकोनॉमी से भी हालात बिगड़े हैं। लेकिन महंगाई दर को लेकर फिक्र नहीं है।

एशियाई बाजार चढ़े
एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो एसजीएक्स निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 75.60 अंक यानी 0.35 फीसदी चढ़कर 21,609.08 के स्तर पर,  एसजीएक्स निफ्टी 47.50 अंक यानि 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 11,542 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.82 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 339.26 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 28,543.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News