अमेजॉन ने दिया फ्लिपकॉर्ट के 60% शेयर खरीदने का प्रस्ताव

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेजॉन डॉट कॉम ने भारत के ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकॉर्ट के 60 प्रतिशत शेयर खरीदने का औपचारिक प्रस्ताव दिया है। यह जानकारी एक टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में दी है। टीवी चैनल ने यह जानकारी भी दी है कि अमेजॉन ने फ्लिपकॉर्ट को 200 करोड़ रुपए की ब्रेकअप फी देने का भी प्रस्ताव दिया है। साथ ही शेयर की नीलामी में यह वालमॉर्ट की तरह बोली लगाने वाला है। 

अप्रैल में यह रिपोर्ट आई थी कि वालमॉर्ट जून के आखिरी तक फ्लिपकॉर्ट के बड़े शेयर खरीदने की तैयारी कर रहा है। हालांकि किसी तरह की टिप्पणी के लिए अमेजॉन, फ्लिपकॉर्ट और वालमॉर्ट के प्रतिनिधि उपलब्ध नहीं थे।  बता दें कि अप्रैल में खबरें आई थीं कि फ्लिपकॉर्ट को अमेजॉन और वालमॉर्ट दोनों खरीदना चाहते थे। दोनों अमेरिकी कंपनियां भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में हैं। 

संभावनाएं हैं कि अमेजॉन और फ्लिपकॉर्ट में डील होने के बाद भारत में अमेजॉन का वर्चस्व कायम हो जाएगा। गौरतलब है कि अमेजॉन के पूर्व कर्मचारी सचिन और बिन्नी बंसल ने ही 2007 में फ्लिपकॉर्ट की शुरूआत की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News