अल्युमीनियम वायदा कीमतों में 0.56% की तेजी

Saturday, Dec 31, 2016 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली: घरेलू हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी के कारण सटोरियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में आज अल्युमीनियम की कीमत 56 प्रतिशत की तेजी के साथ 116.25 रुपए प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स में अल्युमीनियम के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 65 पैसे अथवा 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 116.25 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 91 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार अल्युमीनियम के जनवरी 2017 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 55 पैसे अथवा 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 115.10 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 75 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  

बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी के कारण व्यापारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: वायदा कारोबार में अल्युमीनियम कीमतों में तेजी आई।  

Advertising