आलोक इंडस्ट्रीज को चौथी तिमाही में 500.11 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्लीः कपड़ा कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को बताया कि 31 मार्च 2021 को खत्म हुई तिमाही के दौरान उसे 500.11 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 1,790.87 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

आलोक इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 95.04 प्रतिशत बढ़कर 1,478.63 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 758.11 करोड़ रुपए थी।

कंपनी ने जनवरी-मार्च 2020 में ऋण समाधान योजना के तहत 2,052.55 करोड़ रुपए की असाधारण आय दर्ज की। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फरवरी 2020 में कहा था कि वह आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 250 करोड़ रुपए में 37.7 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News