इवांका ट्रंप पर टिकी सभी की नज़रें, उद्यमिता सम्मेलन की तैयारियां तेज

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 01:23 PM (IST)

हैदराबादः वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जी.ई.एस.) की मेजबानी को लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं है और शहर को सजाया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकर इवांका ट्रंप अपने देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने शहरी के सौंदर्यीकरण और शिखर सम्मेलन की व्यवस्था के लिए धन आवंटित किया। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अत्यधिक सावधानी बरती जा रही है।
PunjabKesari
फलकनुमा पैलेस में होगा रात्रि भोज
पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि विशेष सुरक्षा दल (एस.पी.जी.) और अमेरिकी खुफिया सेवा के अधिकारियों ने हैदराबाद का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी ने बताया कि सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10,400 से ज्यादा सुरक्षार्किमयों की तैनाती की जाएगी। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी वी श्रीनिवास राव ने कहा कि मोदी और इवांका ट्रंप के साथ 100 विशिष्ट अतिथि पुराने शहर स्थित फलकनुमा पैलेस में कल शाम को रात्रि भोज के लिए उपस्थित होंगे। भोज का आयोजन निजाम-युग की मेज पर किया जाएगा, जिसके चारों ओर एक समय में 101 मेहमान बैठ सकते हैं। उन्होंने कहा कि महल के लॉन में 1500 से 2,000 प्रतिनिधियों के लिए अलग रात्रिभोज की व्यवस्था की जाएगी। जीईएस के एजेंडा के मुताबिक, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, महिला क्रिकेट खिलाडी मिताली राज और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा सम्मेलन की मुख्य वक्ताओं में शामिल होंगी।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News