अगस्त-अक्टूबर के दौरान डाउनलोड स्पीड में एयरटेल, अपलोड में वोडाफोन-आइडिया आगे: रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 04:08 AM (IST)

नई दिल्लीः भारती एयरटेल के नेटवर्क ने अगस्त से अक्टूबर, 2020 के दौरान सबसे तेज डाउनलोड स्पीड दर्ज की। दूसरे स्थान पर वोडाफोन आइडिया रही। ब्रॉडबैंड सेवा विश्लेषण कंपनी टुटेला ने यह जानकारी दी। टुटेला तीसरा पक्ष मोबाइल ऐप से डेटा जुटाती है। टुटेला के अनुसार इस अवधि में अपलोड स्पीड में वोडाफोन आइडिया अव्वल रही। 
PunjabKesari
इस अवधि में एयरटेल की मीडियन डाउनलोड स्पीड सबसे अधिक 10 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) रही। वोडाफोन आइडिया 9.4 एमबीपीएस के साथ दूसरे और जियो 6.5 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर रही। 
PunjabKesari
रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल के नेटवर्क की स्पीड 2.8 एमबीपीएस रही। अपलोड स्पीड में वोडाफोन आइडिया 5.1 एमबीपीएस के साथ पहले स्थान पर रही। एयरटेल 4.2 एमबीपीएस के साथ दूसरे, जियो 3.4 एमबीपीएस के साथ तीसरे और बीएसएनएल 1.7 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर रही। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News