एयरटैल, आइडिया, वोडाफोन पर 3050 करोड़ का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने रिलायंस जियो को पर्याप्त अंतर संपर्क  मुहैया नहीं करवाने के लिए 3 दूरसंचार कंपनियों एयरटैल, आइडिया और वोडाफोन पर कुल 3050 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। ट्राई ने बताया कि भारती एयरटैल लिमिटेड पर उसकी मौजूदगी वाले 22 सर्कलों में से जम्मू-कश्मीर को छोड़कर शेष 21 में हर सर्कल के लिए 50-50 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस प्रकार उस पर कुल 1050 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। 

इसी प्रकार वोडाफोन इंडिया पर भी जम्मू-कश्मीर को छोड़कर अन्य सभी 21 सर्कलों में 50-50 करोड़ (कुल 1050 करोड़) रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आइडिया सैलुलर पर उसकी मौजूदगी वाले 20 सर्कलों में से हिमाचल प्रदेश को छोड़कर शेष 1 में 50-50 करोड़ रुपए के हिसाब से कुल 50 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

रिलायंस जियो ने इन सभी कंपनियों के खिलाफ पर्याप्त अंतर संपर्क मुहैया नहीं करवाने के लिए 14 जुलाई को शिकायत की थी। जांच में ट्राई ने पाया कि तीनों आरोपी कंपनियों ने उसके निर्देश का पालन नहीं किया है इसलिए उन पर जुर्माना लगाने का फैसला किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News