त्योहारी सीजन में हवाई किराए में राहत, DGCA की निगरानी और अतिरिक्त उड़ानों से यात्रा होगी सस्ती
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:31 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः त्योहारी सीजन के आते ही यात्रियों को बढ़ते हवाई किराए की चिंता सताने लगती है। दीपावली और छठ जैसे पर्वों के दौरान सामान्यत: टिकटों की कीमतें आसमान छू जाती हैं। हालांकि इस साल यात्रियों को राहत मिलने की संभावना है, क्योंकि DGCA और एयरलाइनों ने मिलकर योजना बनाई है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने रविवार को कहा कि एयरलाइन कंपनियां प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानों चलाएंगी ताकि त्योहारों के दौरान हवाई किराए में अनावश्यक बढ़ोतरी को रोका जा सके।
एयरलाइनों की तैयारी
DGCA के अनुसार, एयरलाइनों ने सकारात्मक बैठक के बाद ये वादा किया है कि वे यात्रियों को सस्ती यात्रा उपलब्ध कराएंगी:
- IndiGo: 42 सेक्टरों में 730 अतिरिक्त उड़ानें
- Air India / Air India Express: 20 सेक्टरों में 486 अतिरिक्त उड़ानें
- SpiceJet: 38 सेक्टरों में 546 अतिरिक्त उड़ानें
इससे त्योहारों में बढ़ने वाले किराए को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और यात्रियों को सामान्य दर पर टिकट मिल सकेगी।
DGCA की सख्त निगरानी
अक्टूबर से दिसंबर के बीच भारत में यात्रा का पीक सीजन रहता है। इस दौरान कई रूट्स पर भारी भीड़ और टिकटों के दाम बढ़ जाते हैं। DGCA ने स्पष्ट किया कि इस बार एयरलाइनों की उड़ानों और हवाई किरायों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। एविएशन एनालिटिक्स फर्म Cirium के अनुसार, अक्टूबर में भारतीय एयरलाइंस 22,945 घरेलू उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही हैं, जो पिछले साल की तुलना में 2.1% कम हैं।
क्यों बढ़ते हैं त्योहारी सीजन में हवाई किराए
त्योहारी सीजन में लोग परिवार के साथ यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में निकलते हैं। मांग अधिक और उड़ानों की संख्या सीमित होने के कारण टिकटों की कीमतें बढ़ जाती हैं। इस साल DGCA और एयरलाइनों की संयुक्त पहल से उम्मीद है कि यात्रियों को महंगे टिकटों से राहत मिलेगी और वे सामान्य किराए पर यात्रा कर सकेंगे।