एयरसेल ने Airtel से मांगा 453 करोड़ रुपए का बकाया

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 01:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सुप्रीम कोर्ट ने सुनील मित्तल के स्वामित्व वाली कंपनी भारती एयरटेल को दूरसंचार कंपनी एयरसेल द्वारा भेजे गए नोटिस का दो सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है। एयरसेल ने याचिका दायार कर भारती एयरटेल से 453 करोड़ रुपए का बकाया मांगा है।

बता दें एयरसेल ने पिछले सप्ताह ही एयरटेल के खिलाफ याचिका दायर की थी और कहा था कि कंपनी ने 2016 में 4जी स्पेक्ट्रम खरीदे थे और एयरसेल को 453 करोड़ रुपए का भुगतान का वादा किया था। याचिका में एयरसेल ने आरोप लगाया था कि एयरटेल अपनी मनमर्जी से काम कर रही है जबकि मैक्सिस के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी एयरसेल के लगभग 3000 कर्मचारियों को चार महीने से वेतन नहीं दिया गया।

एयरसेल ने पिछले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दो अलग याचिकाएं दायर की थी। पहली याचिका दूरसंचार विभाग के खिलाफ है जिसमें 2016 में 4जी स्पेक्ट्रम को लागू करने से पहले बैंक गारंटी को मंजूरी दे दी गई थी। वहीं दूसरी याचिका में एयरटेल द्वारा एयरसेल को 453 करोड़ रुपए का भुगतान करने की मंजूरी मांगी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News