हवाई सफर करने वालों को मिल सकता है तोहफा, सस्ता होगा ट‍िकट कैंसल कराना

Monday, Dec 18, 2017 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप फ्लाइट का टिकट कैंसल करवाने जा रहे हैं तो इस बार आपकी जेब में ऐसा करने पर ज्यादा पैसे आएंगे। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) द्वारा सख्ती दिखाने के बाद कंपनियां कैंसलेशन के नियम बदल रहीं हैं। काफी दिनों से डीजीसीए को कैंसलेशन फीस ज्यादा होने की शिकायत मिल रही थी।

पहले एयर टिकट कैंसल कराने पर 3,000 रुपए की फिक्स राशि कट जाती थी। इस वजह से सस्ते टिकट खरीदने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। कई बार कैंसलेशन फीस टिकट की कीमत से भी ज्यादा हो जाती थी। एयरलाइन कंपनियों ने टिकट कैंसलेशन चार्ज में बदलाव की घोषणा की है। कंपनियों का कहना है कि अब टिकट कैंसल कराने पर यात्रियों को बेस फेयर और फ्यूल सरचार्ज या 3,000 रुपए में से जो राशि कम होगी वही चुकानी होगी। कंपनियों के इस नियम से सस्ते टिकट खरीदने वाले उन लोगों को फायदा होगा जिनके टिकट 3,000 रुपए से कम के होते हैं। अब फ्लाइट टिकट कैंसल कराने पर उनकी पूरी राशि नहीं डूबेगी। बेस फेयर और फ्यूल सरचार्ज को घटाकर टिकट की शेष राशि वापस हो जाएगी। 
 

Advertising