फिर से महंगा हुआ हवाई सफर, डोमेस्टिक रूट पर अब इतना बढ़ा किराया

Saturday, Mar 20, 2021 - 02:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हवाई सफर फिर से महंगा होने जा रहा है। दरअसल, सरकार ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स किराए की लोअर लिमिट को 5 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले फरवरी में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने प्राइस बैंड को 10 से 30 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था। फरवरी में लोअर प्राइस बैंड में 10 फीसदी और हायर बैंड में 30 फीसदी का इजाफा किया गया था।

यह भी पढ़ें- रुचि सोया के शेयरों में मेनिपुलेशन: सेबी का 7 कंपनियों को 4.73 करोड़ रुपए लौटाने का आदेश

सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके कहा कि हवाई किराए के लोवर बैंड में इजाफा एटीसी फ्यूल (ATC Fuel) की बढ़ती कीमतों की वजह से उठाया गया है। एयर फेयर पर लगाए गए कैप को वापस लेने का फैसला सरकार एटीसी फ्यूल की कीमतों को देखते हुए भविष्य में करेगी।

पुरी ने कहा है कि कोरोना के चलते पिछले कुछ दिनों में हवाई यात्रियों की संख्या में कमी देखने को मिली है। राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते लगाए जा रहे प्रतिबंधों के कारण यह कमी आई है। यही वजह है कि सरकार फिलहाल पूरी तरह से घरेलू हवाई सेवाओं को खोलने का फैसला नहीं कर रही है।विमानन कंपनियां 80 फीसदी क्षमता पर ही चलती रहेंगी।

यह भी पढ़ें- वो 45 मिनट का लंबा समय जब WhatsApp रहा डाउन, कंपनी ने कहा we are back

ये हैं 7 प्राइस बैंड
डीजीसीए ने पिछले साल मई में डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए कुल 7 फेयर बैंड की घोषणा की थी। ये 7 प्राइस बैंड यात्रा के समय पर आधारित हैं। पहला बैंड उन फ्लाइट के लिए हैं, जो 40 मिनट तक की यात्रा करती हैं। बाकी के बैंड क्रमशः 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट और 180-210 मिनट के हैं।

यह भी पढ़ें- TCS ने 6 महीने में दूसरी बार बढ़ाई सैलरी, 4.7 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

फरवरी में किराया में इस तरह हुआ था इजाफा

  • 40 मिनट तक का हवाई किराया- 2200 से 7800 रुपए
  • 40-60 मिनट का हवाई किराया- 2800 से 9800 रुपए
  • 60-90 मिनट का हवाई किराया- 3300 से 11700 रुपए
  • 90-120 मिनट का हवाई किराया- 3900 से 13000 रुपए
  • 120-150 मिनट का हवाई किराया- 5000 से 16900 रुपए
  • 150-180 मिनट का हवाई किराया-  6100 से 20400 रुपए
  • 180-210 मिनट का हवाई किराया- 7200 से 24200 रुपए

jyoti choudhary

Advertising