जनवरी-मार्च में हवाई टिकटों के दाम औसतन 9% बढ़े: एफसीएम ट्रैवल

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 06:20 PM (IST)

मुंबईः भारत में हवाई टिकटों की कीमतें इस साल की पहली तिमाही में औसतन नौ प्रतिशत बढ़ीं। यात्रा की मांग में बढ़ोतरी और मजबूती आर्थिक वृद्धि के चलते ऐसा हुआ। ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजार में सूचीबद्ध एफसीएम ट्रैवल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जनवरी-मार्च में प्रीमियम श्रेणी की टिकटों की बुकिंग में सालाना आधार पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसमें विनिर्माण और आईटी जैसे क्षेत्रों का विशेष योगदान रहा। 

एफसीएम ट्रैवल इंडिया के प्रबंध निदेशक सनी सोढ़ी ने कहा, ''घरेलू हवाई क्षमता में तीन प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है लेकिन यात्रा की मांग आने से हमने टिकट की औसत कीमतों में नौ प्रतिशत की वृद्धि देखी है।'' उन्होंने कहा कि ऐसा बेहद मजबूत आर्थिक वृद्धि और यात्रा मांग में सामान्य बढ़ोतरी के चलते हुआ है। 

सोढ़ी ने कहा कि भारत कारोबारी यात्रा के लिहाज से जल्द ही दुनिया का सातवां बड़ा बाजार बनने जा रहा है। ऐसी स्थिति में कारोबारी मकसद से यात्रा करने वाले लोग अब प्रीमियम अनुभव के लिए थोड़ा अतिरिक्त खर्च करने को भी तैयार हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News