Air India देगी इन नागरिकों को किराए में 50 प्रतिशत छूट

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने सैनिकों, छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मूल किराए में आज से 50 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है।एयरलाइन ने आज बताया कि यह सुविधा सेवारत सैनिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिए होगी इसके अलावा यात्रा के समय 60 साल की उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक भी इस छूट का लाभ उठा सकेंगे। छात्रों के लिए उम्र सीमा 12 से 26 साल रखी गयी है।

केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त अथवा सहायता प्राप्त संस्थानों में कम से कम एक साल के पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी यह सुविधा मिलेगी। एयर इंडिया के अनुसार, यह सुविधा 01 सितंबर से शुरू हो गयी है। यह घरेलू मार्गों पर इकोनॉमी श्रेणी के लिए मान्य होगी और मूल किराये की चुङ्क्षनदा सीमा पर लागू होगी। इसके लिए बुकिंग कम से कम सात दिन पहले करानी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News