एयर इंडिया मई तक 500 नियुक्तियां करेगी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 05:20 PM (IST)

मुंबईः विमानन कंपनी एयर इंडिया की मई तक चालक दल सदस्यों के रूप में 500 नियुक्तियां करने की योजना है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी नई नियामकीय ​अनिवार्यताओं को पूरा करने तथा अपने बेड़े में और विमान शामिल करने की तैयारी में है।

उल्लेखनीय है कि सरकार घाटे में चल रही एयर इंडिया में रणनीतिक विनिवेश की तैयारी कर रही है। कंपनी को बीते वित्त वर्ष में 5,765.16 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। अधिकारी ने कहा, ‘नागर विमानन महानिदेशालय ने नए नियम लागू किए हैं जिसके तहत अब अधिक लंबी दूरी वाले मार्गों पर विमान में चालक दल में अधिक संख्या रखनी होगी। इसी तरह कंपनी बी777 व ए320 नियो जैसे नए विमान शामिल करते हुए अपने परिचालन का विस्तार कर रही है।’         

एक सार्वजनिक सूचना के अनुसार कंपनी अपने उत्तरी, दिल्ली व पश्चिमी क्षेत्रों में 500 पुरुष/महिला चालक दल सदस्यों की नियुक्ति करेगी। इससे पहले 2016 में कंपनी ने अपने चालक दल मंडल में 800 नियुक्तियां की​ थीं। कंपनी के चालक दल सदस्यों की संख्या इस समय 3500 है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News