Air India: स्थाई कर्मचारियों के वेतन में 2% का इजाफा

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में काम करने वाले स्थाई कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। कंपनी पिछले पांच साल में पहली बार अपने स्थाई कर्मचारियों के वेतन में दो प्रतिशत का इजाफा करेगी। कंपनी ने यह फैसला पिछले साल परिचालन में हुए लाभ के बाद लिया है।

पिछले वित्त वर्ष में एयर इंडिया ने ईंधन की कीमतों में कमी और यात्रियों की संख्या में बढ़ौतरी को देखते हुए 105 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ कमाया। पिछले एक दशक में पहली बार ऐसा हुआ है कि कंपनी को परिचालन में लाभ हुआ है। कर्मचारियों को भेजे गए एक पत्र में एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक ए.जयचन्द्रन ने कहा कि पिछले साल हुए परिचालन लाभ को देखते हुए एयर इंडिया के स्थाई कर्मचारियों की सभी श्रेणियों और उसकी सहायक कंपनियों में तैनात उनके कर्मचारियों के वेतन में दो प्रतिशत की बढ़ौतरी की जाएगी। यह केवल वित्त वर्ष 2016-17 के लिए लागू होगा जो एक अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक प्रभावी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News