एयर इंडिया की मार्च-अप्रैल में कमाई 20% ऊंची

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 05:36 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया ने इस वर्ष मार्च-अप्रैल में कमाई में 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है और कंपनी प्रति विमान उड़ान की अवधि बढ़ाने की योजना बना रही है। एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि उनकी एयरलाइन इस समय अपने उड़ान मार्गों का विश्लेषण कर रही है और उसका प्रयास है कि प्रति विमान उड़ान की अवधि बढ़ाई जा सके और ज्यादा उड़ानें परिचालित की जा सकें। उन्होंने कहा, 'मार्च अप्रैल में हमारी कमाई करीब 3,000 करोड़ रुपए पर एक साल पहले इ सी अवधि की तुलना में करीब 20 प्रतिशत अधिक है।' उन्होंने कहा कि कंपनी के खर्च ऊंचे बने हुए हैं।

एयर इंडिया की आय में विदेशी मार्गों का योगदान 70 प्रतिशत है। खरोला ने कहा, 'हम परिचालन और अधिक दक्ष बनाना चाहते हैं। हम अपने मार्गों का विश्लेषण कर रहे हैं ताकि अधिक कमाई वाले मार्गों पर ध्यान दिया जा सके।' नागर विमानन महानिदेशालय के अनुसार मार्च 2018 में बाजार में एयर इंडिया का हिस्सा 13.4 प्रतिशत था। एयर इंडिया के बेड़े में 150 विमान हैं। इसके पास अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर प्रति सप्ताह 2,500 से अधिक और घरेलू मार्गों पर 3,800 उड़ानों के अवसर प्राप्त हैं।

सरकार ने इसकी 76 प्रतिशत हिस्सेदारी किसी चुनिंदा भागीदार को देने का निर्णय किया है। इसके खरीदार को प्रबंधकीय नियंत्रण भी दिया जाएगा। कर्ज के बोझ तले दबी इस एयरलाइन को 2016-17 में 298.03 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ हुआ था पर विभिन्न प्रावधानों के बाद उस साल कंपनी 5,765.16 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। इससे एक साल पहले कंपनी का शुद्ध घाटा 3,836.77 करोड़ रुपए और परिचालन लाभ 105 करोड़ रुपए था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News