एयर इंडिया को बेचने की तैयारी तेज!

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 06:33 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने आज एयर इंडिया में विनिवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए इसकी हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री के लिए सलाहकार नियुक्त करने की खातिर आवेदन मंगवाया। यह आवेदन 12 अक्तूबर तक दिया जा सकता है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी 2 सार्वजनिक अधिसूचनाओं के अनुसार सलाहकार के लिए निवेश बैंकरों, कानूनी कंपनियों एवं अन्य कंपनियों से आवेदन मंगवाए गए हैं। ये आवेदन एयर इंडिया और इसके सहयोगी एवं संयुक्त उपक्रमों के रणनीतिक विनिवेश के लिए 2 सलाहकार तथा एक कानूनी सलाहकार नियुक्त करने के लिए मंगवाए गए हैं।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘भारत सरकार ने एयर इंडिया समूह के प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण समेत इसकी हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री के लिए विनिवेश करने का निर्णय लिया है। यह विनिवेश पूरे समूह या सहयोगी इकाइयों का हो सकता है या फिर पूरी अथवा सीमित हिस्सेदारी की बिक्री की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने घाटे में चल रही एयर इंडिया का रणनीतिक विनिवेश करने का निर्णय लिया है। मंत्रियों की एक समिति विनिवेश के तौर-तरीकों पर काम कर रही है। एयर इंडिया को परिचालन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय 10 साल के लिए 30,231 करोड़ रुपए का राहत पैकेज दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News