एयर इंडिया ने तेल कंपनियों को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 01:50 AM (IST)

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों को तेल खरीद के बकाए के आंशिक निपटान के लिए 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। तेल कंपनियों ने ईंधन के दाम में तेजी के बीच सितंबर में कर्ज में फंसी एयर इंडिया से बकाए का भुगतान करने को कहा था। 

सरकारी विमानन कंपनी तीन विपणन कंपनियों... इंडियन आयल कारपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कारपारेशन लि. और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. से ईंधन लेती है। एयर इंडिया इनसे औसतन मासिक 600 करोड़ रुपए का ईंधन खरीदती है। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के नोटिस कोई आसामान्य चीज नहीं है और एयरलाइन ने सोमवार को तेल विपणन कंपनियों को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। 

इंडियन आयल कारपोरेशन के एक अधिकारी के अनुसार एयर इंडिया को बकाए के भुगतान को लेकर नोटिस दिया गया है। एयर इंडिया समूह प्रतिदिन 78 घरेलू और 44 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए 475 उड़ानों का परिचालन करता है। समूह में एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एलायंस एयर शामिल हैं। एयरलाइन के ऊपर 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। सरकार कंपनी को संकट से उबारने के लिए काम कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News