एयर इंडिया ने कर्मचारियों को अभी तक नहीं दिया पिछले महीने की सैलरी

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 07:54 PM (IST)

मुंबई: कर्ज के बोझ से दबी सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने में फिर विलंब किया है। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया कर्मियों को अभी तक जुलाई का वेतन नहीं मिला है। न ही कंपनी ने वेतन भुगतान की संभावित तारीख बताई है। इस साल कई बार एयर इंडिया ने कर्मचारियों को वेतन भुगतान में देरी की है। इससे पहले मार्च, अप्रैल, मई और जून में भी वेतन भुगतान में विलंब हुआ था।

सूत्रों ने बताया कि वित्तीय संकट से जूझ रही राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने अभी तक यह सूचना नहीं दी है कि वह वेतन का भुगतान कब करेगी। एयर इंडिया के 11,000 से ज्यादा स्थायी कर्मचारी हैं। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि कर्मचारियों को जुलाई माह का वेतन एक-दो दिन में दे दिया जाएगा। आमतौर पर एयरलाइन हर महीने की 30 या 31 तारीख को कर्मचारियों का वेतन उनके बैंक खातों में डाल देती है।
PunjabKesari
एयर इंडिया द्वारा वेतन भुगतान में देरी ऐसे समय हुई है जबकि सरकार ने एयरलाइन में 980 करोड़ रुपए के इक्विटी निवेश के लिए संसद की मंजूरी मांगी है। मार्च, 2017 के अंत तक एयर इंडिया पर 48,000 करोड़ रुपए का कर्ज का बोझ था। पिछले महीने नागर विमानन मंत्रालय ने कहा था कि एयर इंडिया को पुनरोद्धार योजना (टीएपी) तथा वित्तीय पुनर्गठन योजना (एफआरपी) के तहत 27,195.21 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News