एयर इंडिया ने मगादान में फंसे अपने विमान की खराबी ठीक की, मुंबई लौटा

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 11:35 PM (IST)

नई दिल्लीः रूस के मगादान में फंसे एयर इंडिया के बोइंग विमान की खराबी ठीक कर ली गई और वह शनिवार शाम को मुंबई पहुंचा। एयरलाइन ने शनिवार को यह जानकारी दी। एयरलाइन के अनुसार, इंजन में आई खराबी ठीक किए जाने के बाद दिन में विमान ने मगादान से मुबंई के लिए उड़ान भरी थी। 

प्रवक्ता ने बताया, “हम पुष्टि करते हैं कि बोइंग 777-200एलआर विमान के एक इंजन की तेल प्रणाली में खराबी को हमारी इंजीनियरिंग टीम ने ठीक कर दिया है। आज मगादान से उड़ान भरने से पहले विमान की जांच की गई और उसे उड़ान भरने योग्य पाया गया।” एक सूत्र के मुताबिक विमान में दो पायलट और चालक दल के आठ सदस्य थे। मगादान मास्को से करीब 10,167 किलोमीटर दूर समुद्र किनारे बसा शहर है। 

गौरतलब है कि एयर इंडिया ने मंगलवार शाम को एक बयान में कहा था कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या एइआई-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी, तभी विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने की जानकारी मिली। बयान में बताया गया था कि विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे तथा इसे रूस के मगादान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News