22 मार्च से शुरू होगी एयर इंडिया की दिल्ली-तेल अवीव उड़ान

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्ली (अनिल सलवान): एयर इंडिया की दिल्ली से तेल अवीव की उड़ान 22 मार्च से शुरू हो रही है। राष्ट्रीय विमानन कंपनी तेल अवीव के लिए सप्ताह में तीन उड़ानों का परिचालन करेगी। एयर इंडिया इस मार्ग पर बोइंग 787 विमान का इस्तेमाल करेगी। यह यात्रा 7 घंटे 10 मिनट में पूरी होगी।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि तेल अवीव के लिए यह पहली उड़ान है जो सप्ताह में तीन दिन होगी। यह मंगलवार, गुरुवार और रविवार को दिल्ली से रवाना होगी, जबकि अगले दिन यानी बुधवार, शु्क्रवार और सोमवार को दिल्ली वापस आएगी। विमान दिल्ली से शाम 4.50 बजे रवाना होगा और स्थानीय समयानुसार रात 8.25 बजे तेल अवीव में उतरेगा। वहां से स्थानीय समायानुसार रात 10.15 बजे रवाना होकर सुबह 9 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरेगा।

कुछ दिन पहले ही इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कहा था कि सऊदी अरब ने एयर इंडिया को नई दिल्ली-तेल अवीव उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News