सब्जियों के बाद दाल कर रही जेब ढीली, कीमतों में इतने फीसदी का हुआ इजाफा

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 06:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में महंगाई की मार से जनता परेशान है। सब्जियों के दामों के बाद अब दाल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। जून के महीने में दाल के दामों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में चने के दाल में 11 फीसदी से ज्यादा इजाफा देखने को मिला है।

मिनिस्ट्री और कंज्यूमर अफेयर के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मई को चने की दाल 86.12 रुपए प्रति किलोग्राम थी इसमें 19 जून तक 2.13 फीसदी यानी 1.84 रुपए का इजाफा हुआ और दाम बढ़कर 87.96 रुपए हो गए। 31 मई तो तूर यानी की अरहर की कीमत 157.2 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जिसमें 19 जून तक 4.07 रुपए यानी 2.58 फीसदी का इजाफा देखने को मिला और दाम बढ़कर 161.27 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए।

कितना हुआ इजाफा

उड़द की दाल की कीमतों में ज्यादा उछाल नहीं हुआ। आंकड़ों के मुताबिक, 31 मई को कीमत 125.79 रुपए थी, जो बढ़कर 126.69 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। जिसका मतलब 0.90 रुपए यानी 0.71 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। वहीं मूंग दाल की एवरेज कीमत में जून के महीने में मामूली इजाफा देखने को मिला। 31 मई को दाम 118.32 रुपए थे, जो 19 मई तक 119.04 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए। वहीं मसूर की दाल की औसत में 0.22 रुपए यानी 0.23 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जिस कारण से 31 मई को जो कीमत 93.9 रुपए थी वो बढ़कर 94.12 रुपए हो गई।

क्या है सब्जियों का हाल

अगर सब्जियों की बात करें तो आलू, प्याज, टमाटर में सबसे ज्यादा इजाफा टमाटर में देखने को मिला। इसमें 31 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ। इसके अलावा आलू की औसत कीमत में जून के महीने में 8.08 फीसदी का इजाफा हुआ है। 31 मई को दिल्ली में आलू की कीमत में 28 रुपए थी, जो 19 मई को 30 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। प्याज की कीमत में 20 रुपए यानी 67 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को​ मिली। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 31 मई को प्याज की कीमत 30 रुपए थी, जो 19 मई को 50 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News