Air India के बाद इस एयरलाइन ने भी घटाया फ्लाइट में Menu

Friday, Aug 04, 2017 - 09:43 AM (IST)

नई दिल्लीः एयर इंडिया द्वारा फ्लाइट के दौरान खाने का मेन्यू कम करने के बाद प्राइवेट एयरलाइंस जेट एयरवेज भी इसी के रास्ते पर चल पड़ी है। जेट ने भी अपनी सभी घरेलू फ्लाइट्स पर खाने का मेन्यू 23 से घटाकर के 7 कर दिया है।

लंच और डिनर में मिलेगा यह
फ्लाइट में सफर के दौरान जेट एयरवेज लंच या डिनर के समय ऐसे लोगों को फल देगा, जिनको लेक्टोस, ग्लूटेन से एलर्जी है। जिनको इनसे एलर्जी नहीं है, उन यात्रियों को ब्रेड, सैंडविच और अन्य खाने पीने का सामान दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अभी सभी घरेलू उड़ानों पर बच्चों के लिए खाना, जैन मील, मुस्लिम मील, डायबिटिज से पीड़ित लोगों के लिए खाना और फ्रूट प्लेटर मिलता है। इसके अलावा वेज और नॉनवेज खाना भी मिलता है। हालांकि वेबसाइट पर छोटे बच्चों और बेबी फूड का कोई ऑप्शन नहीं है।

Air India ने भी बदला था मेन्यू
पिछले दिनों एयर इंडिया ने कॉस्ट-कटिंग के तहत अपनी इकनॉमी क्लास में नॉन-वेज खाना बंद करा दिया था। हालांकि एयर इंडिया के मेन्यू में पैसेंजर्स के लिए 15 आइटमों की लिस्ट अभी भी है।

Advertising