घर खरीदारों, बिल्डरों की समस्या सुलझाने के लिए सरकार ने बनाई सलाहकार समितियां

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 09:16 AM (IST)

नई दिल्लीः कुछ बिल्डरों को रियल एस्टेट क्षेत्र का नाम खराब करने का दोष लगाते हुए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार ने घर खरीदारों और डेवलपरों के सामने आने वाली चुनौतियों को सुलझाने के लिए सलाहकार समितियां स्थापित की हैं।

रियल एस्टेट क्षेत्र के संगठन नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) के बयान के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने घर खरीदारों के साथ-साथ बिल्डरों का भरोसा दिया है कि सरकार उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करेगी। नारेडको के वैश्विक निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुरी ने कहा कि सरकार पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों के लिए सलाहकार समितियां बना चुकी है, जो कि घर खरीदारों और बिल्डरों की सामने आनी वाली समस्याओँ को हल करने के लिए सभी हितधारकों से सलाह मशवरा करेंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ बिल्डरों ने रियल एस्टेट क्षेत्र का नाम खराब किया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत जरूरी कार्रवाई की जाएगी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News