भारतीय डाक होने जा रहा एडवांस, आपको मिलेगी ये नई सुविधा

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्लीः मोबाइल वॉलेट कंपनियां एयरटेल और पेटीएम को अपना ऑनलाइन पेमेंट बैंक लांच कर चुकी हैं, लेकिन अब भारतीय डाक विभाग भी पेमेंट बैंक लाने वाला है। इंडिया पोस्ट के देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों पर पेमेंट बैंक की सुविधा मिलेगी। यहां पर आप 1 लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकेंगे। यह पेमेंट बैंक इन पैसों को ट्रांसफर करने की सुविधा भी देंगे। अगले साल यानी 2018 के अंत तक भारतीय डाक विभाग के सभी तीन लाख कर्मचारी यह सेवा देना शुरू कर देंगे, जिसके बाद अगर पहुंच की बात की जाए तो यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा भुगतान बैंक बन जाएगा।

वित्तीय समावेशन पर संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यकारी अधिकारी ए. पी. सिंह ने बताया कि मार्च 2018 तक इंडिया पोस्ट देश के हर जिले में होगा। उन्होंने कहा कि 2018 के समाप्त होने से पहले देश के सभी 1.55 लाख डाकघर, सभी डाकिए और सभी ग्रामीण डाक सेवक ये सेवा देने के लिए तैयार होंगे। इन सभी के पास 2018 के समाप्त होने से पहले भुगतान बैंक की सेवाएं देने के उपकरण मौजूद होंगे। आपको बता दें कि एयरटेल और पे.टी.एम. पहले ही पेमेंट बैंक की ऑनलाइन सुविधा दे रहे हैं और अच्छा ब्याज भी दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News