अदार पूनावाला पैनेसिया बायोटेक से हुए बाहर, 118 करोड़ में बेची पूरी हिस्सेदारी

Tuesday, May 18, 2021 - 11:03 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार को पैनेसिया बोयोटेक में अपनी पूरी 5.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में किए गए सौदे के तहत 118 करोड़ रुपए में बेच दी। इन शेयरों को एसआईआई ने खरीद लिया।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के एकमुश्त सौदे वाले आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला ने पैनेसिया के 31,57,034 शेयरों को 373.85 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बेच दिया जिससे उन्हें कुल 118.02 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। इन शेयरों को इसी भाव पर एक अलग सौदे में एसआईआई ने खरीद लिया। पैनेसिया के मार्च 2021 के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला और एसआईआई कंपनी में क्रमश: 5.15 प्रतिशत और 4.98 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सार्वजनिक शेयरधारक थे। 

एक अन्य सौदे में शारदा माइन्स ने जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के 227.66 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरे बेचे। कंपनी के 52.74 लाख शेयरों को 431.62 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया। सोमवार को जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड का शेयर मूल्य 4.65 प्रतिशत बढ़कर 436.55 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।

jyoti choudhary

Advertising