अडाणी पोर्ट ने डिबेंचर के जरिए 100 करोड़ रुपए जुटाए

Monday, Jun 01, 2020 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्लीः अडाणी पोर्ट एंड स्पेशल एकोनॉमिक जोन (एपीसेज) ने सोमवार को कहा कि उसने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए 100 करोड़ रुपए जुटाए। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि 1,000 एनसीडी का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये प्रति यूनिट है। 

एपीसेज ने कहा कि कंपनी ने 1,000 सूचीबद्ध, सुरक्षित, विमोच्य एनसीडी निजी नियोजन के आधार पर जारी कर 100 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एनसीडी प्रति यूनिट 10 लाख रुपए पर जारी किए गए। उसने कहा कि एनसीडी बीएसई के थोक बांड बाजार में सूचीबद्ध होगा।

jyoti choudhary

Advertising