रॉकेट बने Adani Group के शेयर, जानिए कहां पहुंच गई कीमत, इस कारण उछले शेयर
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 10:45 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः अडानी ग्रुप के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती देखी गई। इसकी वजह अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने की खबर है। हिंडनबर्ग ने जनवरी 2023 में अडानी ग्रुप के खिलाफ एक विवादित रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें शेयरों की कीमतों में हेरफेर और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों को अडानी ग्रुप ने खारिज कर दिया था लेकिन इससे ग्रुप को भारी वित्तीय नुकसान झेलना पड़ा और इसका 150 अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण खत्म हो गया। हालांकि, हाल के महीनों में ग्रुप के शेयरों ने काफी हद तक इस नुकसान की भरपाई कर ली है।
अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 8.8 फीसदी तेजी के साथ 1,126.80 रुपए पर पहुंच गया। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुरुआती कारोबार में 7.7% उछलकर 2,569.85 रुपये पर पहुंच गया। अडानी टोटल गैस भी 7% तेजी के साथ 708.45 रुपये पर आ गया। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 6.6% उछलकर 832.00 रुपये पर पहुंच गया। अडानी पोर्ट्स भी 5.5% की तेजी के साथ 1,190 रुपये पर आ गया। ग्रुप की सीमेंट कंपनियों एसीसी और अंबूजा में चार फीसदी से अधिक तेजी रही जबकि अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में तीन फीसदी से अधिक तेजी आई। अडानी विल्मर का शेयर शुरुआती कारोबार में मामूली तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था।
अडानी की नेटवर्थ
इस बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में बुधवार को भी तेजी रही। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 7.47 अरब डॉलर की तेजी आई थी जबकि बुधवार को इसमें 1.30 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 74.8 अरब डॉलर पहुंच गई। वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में 3.94 अरब डॉलर की गिरावट आई है। अडानी एशियाई रईसों की लिस्ट में मुकेश अंबानी के बाद दूसरे और दुनिया में 20वें नंबर पर हैं।